Mercury Transit 2019 : बुध का मीन राशि से मेष राशि में परिवर्तन, जानें राशि के अनुसार उपाय

बुध ग्रह का गोचर 3 मई 2019 यानी शुक्रवार के दिन सुबह 8:42 बजे मीन राशि से मेष राशि में हो रहा है और 18 मई 2019 यानी शनिवार को सुबह 11:42 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।यह नौकरी ,व्यापार, बहन और बेटी का कारक माना जाता है । बुध की ये चाल कुछ राशियों के लिए तो बहुत अच्छी है तो कुछ के लिए बहुत बुरी है। लेकिन अगर आप बुध के लिए कुछ उपाय करते हैं तो बुध की यह चाल आपका कुछ नही बिगाड़ पाएगी । बुध का मेष राशि में गोचर करने पर 12 राशियों के लिए उपाय आइए जानते हैं...;

Update: 2019-05-02 18:30 GMT




कुंभ राशि

बुध ग्रह का गोचर आपके तृतीय भाव में हो रहा है इस भाव को पराक्रम भाव भी कहा जाता है। यह गोचर आपकी संवाद शैली में निखार लाने का काम करेगा। आप कम शब्दों में इस दौरान अपनी बातों को लोगों को समझा पाएंगे। सामाजिक स्तर पर ख्याति बढ़ेगी। पारिवारिक जीवन के लिहाज से देखा जाए तो समय सामान्य है। इस समयावधि में आपको अपने माता-पिता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा। इस चाल का आप विपरित प्रभाव न पड़े इसलिए काले रंग के कुत्ते को रोटी खिलांए।



Tags:    

Similar News