Mercury Transit 2019 : बुध का मीन राशि से मेष राशि में परिवर्तन, जानें राशि के अनुसार उपाय

बुध ग्रह का गोचर 3 मई 2019 यानी शुक्रवार के दिन सुबह 8:42 बजे मीन राशि से मेष राशि में हो रहा है और 18 मई 2019 यानी शनिवार को सुबह 11:42 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।यह नौकरी ,व्यापार, बहन और बेटी का कारक माना जाता है । बुध की ये चाल कुछ राशियों के लिए तो बहुत अच्छी है तो कुछ के लिए बहुत बुरी है। लेकिन अगर आप बुध के लिए कुछ उपाय करते हैं तो बुध की यह चाल आपका कुछ नही बिगाड़ पाएगी । बुध का मेष राशि में गोचर करने पर 12 राशियों के लिए उपाय आइए जानते हैं...;

Update: 2019-05-02 18:30 GMT




 धनु राशि

बुध का गोचर आपके पंचम भाव में होगा। इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर अच्छा रहेगा। इस गोचर के चलते आपके माता-पिता को लाभ होगा। उनके स्वास्थ्य में सुधार आएगा। प्रेम में पड़े इस राशि के जातक प्रेमी से किये गए वादों को पूरा करेंगे। शादीशुदा लोगों को उनके जीवनसाथी के सहयोग से लाभ प्राप्त होगा। इस राशि के जो लोग जॉब बदलने का विचार बना रहे हैं उनको इस दौरान अपने प्रयास बढ़ा देने चाहिए, सफलता मिल सकती है।उपाय के लिए आप विष्णु मंदिर में देशी घी का दान करें।

Tags:    

Similar News