Mercury Transit 2019 : बुध का मीन राशि से मेष राशि में परिवर्तन, जानें राशि के अनुसार उपाय

बुध ग्रह का गोचर 3 मई 2019 यानी शुक्रवार के दिन सुबह 8:42 बजे मीन राशि से मेष राशि में हो रहा है और 18 मई 2019 यानी शनिवार को सुबह 11:42 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।यह नौकरी ,व्यापार, बहन और बेटी का कारक माना जाता है । बुध की ये चाल कुछ राशियों के लिए तो बहुत अच्छी है तो कुछ के लिए बहुत बुरी है। लेकिन अगर आप बुध के लिए कुछ उपाय करते हैं तो बुध की यह चाल आपका कुछ नही बिगाड़ पाएगी । बुध का मेष राशि में गोचर करने पर 12 राशियों के लिए उपाय आइए जानते हैं...;

Update: 2019-05-02 18:30 GMT




 वृश्चिक राशि

बुध का गोचर आपके षष्टम भाव में होगा। इस राशि के छात्रों के लिए यह गोचर बहुत अच्छा रहने वाला है। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले चुके हैं और अब परिणामों का इंतजार कर रहे हैं उन्हें इस दौरान मनमाफ़िक परिणाम मिल सकते हैं। आर्थिक पक्ष थोड़ा कमजोर रहेगा इसलिए ख़र्चों पर लगाम लगाने की जरूरत है। जो लोग किसी लंबी बीमारी से जूझ रहे थे उन्हें अब आराम मिल सकता है। बुध के इस प्रभाव से बचने के लिए गौशाला में मूंग की दाल दान करें।

Tags:    

Similar News