Mercury Transit 2019 : बुध का मीन राशि से मेष राशि में परिवर्तन, जानें राशि के अनुसार उपाय
बुध ग्रह का गोचर 3 मई 2019 यानी शुक्रवार के दिन सुबह 8:42 बजे मीन राशि से मेष राशि में हो रहा है और 18 मई 2019 यानी शनिवार को सुबह 11:42 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।यह नौकरी ,व्यापार, बहन और बेटी का कारक माना जाता है । बुध की ये चाल कुछ राशियों के लिए तो बहुत अच्छी है तो कुछ के लिए बहुत बुरी है। लेकिन अगर आप बुध के लिए कुछ उपाय करते हैं तो बुध की यह चाल आपका कुछ नही बिगाड़ पाएगी । बुध का मेष राशि में गोचर करने पर 12 राशियों के लिए उपाय आइए जानते हैं...;
मेष राशि
बुध का गोचर आपके लग्न भाव यानि आपकी ही राशि में हो रहा है। इसलिए बुध के गोचर का प्रभाव आप पर अन्य राशियों के मुकाबले ज्यादा पड़ेगा। आपके स्वभाव में इस दौरान तल्ख मिज़ाजी देखी जा सकती है। आप छोटी-छोटी बातों को लेकर भी इस दौरान लोगों से बहस कर सकते हैं और हो सकता है कि ऐसे में आप गलत भाषा का भी इस्तेमाल कर दें। अत: इस गोचर के दौरान आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरुरत है। पारिवारिक नजरिये से देखा जाए तो यह गोचर आपके लिए अच्छा है। बुध की इस चाल से बचने के लिए अगर आप किन्नरों का अर्शीवाद लेतें है तो यह आपके लिए उत्तम रहेगा।