Mercury Transit 2019 : बुध का मीन राशि से मेष राशि में परिवर्तन, जानें राशि के अनुसार उपाय

बुध ग्रह का गोचर 3 मई 2019 यानी शुक्रवार के दिन सुबह 8:42 बजे मीन राशि से मेष राशि में हो रहा है और 18 मई 2019 यानी शनिवार को सुबह 11:42 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।यह नौकरी ,व्यापार, बहन और बेटी का कारक माना जाता है । बुध की ये चाल कुछ राशियों के लिए तो बहुत अच्छी है तो कुछ के लिए बहुत बुरी है। लेकिन अगर आप बुध के लिए कुछ उपाय करते हैं तो बुध की यह चाल आपका कुछ नही बिगाड़ पाएगी । बुध का मेष राशि में गोचर करने पर 12 राशियों के लिए उपाय आइए जानते हैं...;

Update: 2019-05-02 18:30 GMT




 तुला राशि

बुध देव आपके विवाह भाव यानि आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं। इस दौरान आपका जीवनसाथी आप पर हावी हो सकता है। यदि किसी बात को लेकर बहस की स्थिति बनती है तो आपका चुप रहना ज्यादा बेहतर रहेगा बहस करके किसी बात का हल नहीं निकलता। आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट भी हो सकता है, उनका ख्याल रखें। करियर के लिए यह समय बहुत अनुकूल है, आपके अच्छे कामों को इस दौरान सराहा जा सकता है।उपाय के लिए आप घर की महिलाओं को भेंट दें।


Tags:    

Similar News