बुध का मीन मेष राशि में गोचर, बिजली से तेज चमकेगी इन तीन राशि के जातक की किस्मत, ये दो होंगे कंगाल

बुध ग्रह का गोचर 3 मई 2019 यानी शुक्रवार के दिन सुबह 8:42 बजे मीन राशि से मेष राशि में हो रहा है और 18 मई 2019 यानी शनिवार को सुबह 11:42 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।यह नौकरी ,व्यापार, बहन और बेटी का कारक माना जाता है । इसलिए बुध को अनुकूल स्थिति में रखना अत्यंत आवश्यक है। बुध का मेष राशि में गोचर करने पर 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है आइए जानते हैं...;

Update: 2019-05-02 10:42 GMT




 मकर राशि 

बुध देव आपकी राशि से चतुर्थ भाव में संचरण करेंगे। आपके मन की नकारात्मकता इस गोचर के प्रभाव से दूर हो जाएगी और हर काम को आप सकारात्मक नज़रिये के साथ करेंगे। यह सकारात्मक नज़रिया आपको कार्यक्षेत्र में नयी पहचान दिलाएगा। इस राशि के छात्र भी इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे फल पाएंगे। पारिवारिक जीवन में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है, पैतृक सम्पत्ति को लेकर विवाद होने की संभावना है। 


Tags:    

Similar News