बुध का मीन मेष राशि में गोचर, बिजली से तेज चमकेगी इन तीन राशि के जातक की किस्मत, ये दो होंगे कंगाल
बुध ग्रह का गोचर 3 मई 2019 यानी शुक्रवार के दिन सुबह 8:42 बजे मीन राशि से मेष राशि में हो रहा है और 18 मई 2019 यानी शनिवार को सुबह 11:42 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।यह नौकरी ,व्यापार, बहन और बेटी का कारक माना जाता है । इसलिए बुध को अनुकूल स्थिति में रखना अत्यंत आवश्यक है। बुध का मेष राशि में गोचर करने पर 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है आइए जानते हैं...;
मीन राशि
बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से द्वितीय भाव में होगा। इस गोचर का प्रभाव वैवाहिक और प्रेम जीवन में देखने को मिलेंगे। शादीशुदा लोगों को उनके जीवनसाथी का इस समय पूर्ण सहयोग मिलेगा। हालांकि आपके जीवनसाथी की खराब सेहत आपको परेशान कर सकती है। प्रेम में पड़े इस राशि के लोगों को अपने पार्टनर के प्रति विनम्र बनने की जरूरत है। व्यापार में साझेदारी करना इस दौरान आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। इस गोचर के प्रभाव से आपके गुस्से में वृद्धि हो सकती है।