बुध का मीन मेष राशि में गोचर, बिजली से तेज चमकेगी इन तीन राशि के जातक की किस्मत, ये दो होंगे कंगाल

बुध ग्रह का गोचर 3 मई 2019 यानी शुक्रवार के दिन सुबह 8:42 बजे मीन राशि से मेष राशि में हो रहा है और 18 मई 2019 यानी शनिवार को सुबह 11:42 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।यह नौकरी ,व्यापार, बहन और बेटी का कारक माना जाता है । इसलिए बुध को अनुकूल स्थिति में रखना अत्यंत आवश्यक है। बुध का मेष राशि में गोचर करने पर 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है आइए जानते हैं...;

Update: 2019-05-02 10:42 GMT




 वृष राशि

बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से द्वादश भाव में हो रहा है। इस भाव को व्यय भाव भी कहा जाता है। इस भाव में बुध के गोचर के चलते आपके खर्चे बढ़ सकते हैं और कुछ अनचाहे खर्चे आपको मानसिक तनाव की स्थिति में ला सकते हैं। छात्रों के लिए यह समय अच्छा है। अगर विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो इस दौरान अपने प्रयास बढ़ा दें सफलता मिल सकती है। 

Tags:    

Similar News