बुध का मीन मेष राशि में गोचर, बिजली से तेज चमकेगी इन तीन राशि के जातक की किस्मत, ये दो होंगे कंगाल
बुध ग्रह का गोचर 3 मई 2019 यानी शुक्रवार के दिन सुबह 8:42 बजे मीन राशि से मेष राशि में हो रहा है और 18 मई 2019 यानी शनिवार को सुबह 11:42 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।यह नौकरी ,व्यापार, बहन और बेटी का कारक माना जाता है । इसलिए बुध को अनुकूल स्थिति में रखना अत्यंत आवश्यक है। बुध का मेष राशि में गोचर करने पर 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है आइए जानते हैं...;
तुला राशि
बुध देव आपके विवाह भाव यानि आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं। इस दौरान आपका जीवनसाथी आप पर हावी हो सकता है। यदि किसी बात को लेकर बहस की स्थिति बनती है तो आपका चुप रहना ज्यादा बेहतर रहेगा बहस करके किसी बात का हल नहीं निकलता। आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट भी हो सकता है, उनका ख्याल रखें। करियर के लिए यह समय बहुत अनुकूल है, आपके अच्छे कामों को इस दौरान सराहा जा सकता है। इ