बुध का मीन मेष राशि में गोचर, बिजली से तेज चमकेगी इन तीन राशि के जातक की किस्मत, ये दो होंगे कंगाल
बुध ग्रह का गोचर 3 मई 2019 यानी शुक्रवार के दिन सुबह 8:42 बजे मीन राशि से मेष राशि में हो रहा है और 18 मई 2019 यानी शनिवार को सुबह 11:42 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।यह नौकरी ,व्यापार, बहन और बेटी का कारक माना जाता है । इसलिए बुध को अनुकूल स्थिति में रखना अत्यंत आवश्यक है। बुध का मेष राशि में गोचर करने पर 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है आइए जानते हैं...;
वृश्चिक राशि
बुध का गोचर आपके षष्टम भाव में होगा। इस राशि के छात्रों के लिए यह गोचर बहुत अच्छा रहने वाला है। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले चुके हैं और अब परिणामों का इंतजार कर रहे हैं उन्हें इस दौरान मनमाफ़िक परिणाम मिल सकते हैं। आर्थिक पक्ष थोड़ा कमजोर रहेगा इसलिए ख़र्चों पर लगाम लगाने की जरूरत है। जो लोग किसी लंबी बीमारी से जूझ रहे थे उन्हें अब आराम मिल सकता है।