बुध का मीन मेष राशि में गोचर, बिजली से तेज चमकेगी इन तीन राशि के जातक की किस्मत, ये दो होंगे कंगाल

बुध ग्रह का गोचर 3 मई 2019 यानी शुक्रवार के दिन सुबह 8:42 बजे मीन राशि से मेष राशि में हो रहा है और 18 मई 2019 यानी शनिवार को सुबह 11:42 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।यह नौकरी ,व्यापार, बहन और बेटी का कारक माना जाता है । इसलिए बुध को अनुकूल स्थिति में रखना अत्यंत आवश्यक है। बुध का मेष राशि में गोचर करने पर 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है आइए जानते हैं...;

Update: 2019-05-02 10:42 GMT




 मिथुन राशि

बुद्धिदाता ग्रह बुध आपकी राशि से एकादश भाव में संचरण करेंगे। आर्थिक नज़रिये से देखा जाए तो यह गोचर आपके लिए शुभफलदायी होगा। इस राशि के नौकरी पेशा लोगों की आय में इस दौरान वृद्धि हो सकती है। प्रेम जीवन में भी इस समय निखार आएगा और आपका प्रेमी हर मुश्किल घड़ी में आपका साथ देगा। सामाजिक जीवन में आपको थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है, ऐसे लोगों से बचकर रहें जो मुंह के सामने आपकी तारीफ़ करते हैं और पीठ पीछे बुराई।

Tags:    

Similar News