50 हज़ार रुपए से भी कम कीमत की Best Bikes, जानें दमदार फीचर...
भारत की ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया की दिग्गज मार्केटों में से एक है। दुनिया की बड़ी-बड़ी बाइक निर्माता कंपनियां भारतीय मार्केट में अपनी बजट से लेकर प्रीमियम बाइक्स को लॉन्च किया है। वहीं, भारत में लोगों को भी बाइक्स का शॉक है और लोग बाइक्स के दिवाने हैं।;
3. TVS Sport
अगर आप भी बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आप टीवीएस की टीवीएस स्पोर्ट बाइक को खरीद सकते हैं। टीवीएस ने इस बाइक को लुक के साथ दमदार फीचर दिए हैं। टीवीएस ने अपनी बाइक में 100 सीसी का इंजन दिया है, जो कि 7040 बीएचपी की ताकत के साथ 7,500 आरपीएम का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं, टीवीएस स्पोर्ट एक लीटर में 95 केएमपीएल का माइलेज देती है और इसके फ्यूअल टैंक की क्षमता 12 लीटर की है। टीवीएस अपनी बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। टीवीएस ने स्पोर्ट की कीमत 47,500 रुपए रखी है और इसका वजन 108 किलोग्राम है।