50 हज़ार रुपए से भी कम कीमत की Best Bikes, जानें दमदार फीचर...

भारत की ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया की दिग्गज मार्केटों में से एक है। दुनिया की बड़ी-बड़ी बाइक निर्माता कंपनियां भारतीय मार्केट में अपनी बजट से लेकर प्रीमियम बाइक्स को लॉन्च किया है। वहीं, भारत में लोगों को भी बाइक्स का शॉक है और लोग बाइक्स के दिवाने हैं।;

Update: 2019-05-20 05:59 GMT

5. Hero splendor i smart

हीरो ने अपनी सबसे लोकप्रिय और बजट बाइक स्प्लेंडर बाइक के अपग्रेड वेरियंट हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट बाइक को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक में 97 सीसी का इंजन दिया है, जो कि 7.8 बीएचपी के साथ 8.04 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।




हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट बाइक एक लीटर में 75 केएमपीएल का माइलेज देती है। साथ ही कंपनी ने इस बाइक की कीमत करीब 49,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए रखी है। 

Tags:    

Similar News