50 हज़ार रुपए से भी कम कीमत की Best Bikes, जानें दमदार फीचर...

भारत की ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया की दिग्गज मार्केटों में से एक है। दुनिया की बड़ी-बड़ी बाइक निर्माता कंपनियां भारतीय मार्केट में अपनी बजट से लेकर प्रीमियम बाइक्स को लॉन्च किया है। वहीं, भारत में लोगों को भी बाइक्स का शॉक है और लोग बाइक्स के दिवाने हैं।;

Update: 2019-05-20 05:59 GMT

4. Mahindra Centuro

अगर आपका बजट भी 50 हज़ार रुपए तक का है, तो आप महिंद्रा सेंचुरो को चुन सकते हैं। कंपनी ने इस बाइक में 110 सीसी का इंजन दिया है, जो कि 8.5 बीएचपी की ताकत के साथ 7500 आरपीएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।




कंपनी ने इस बाइक की कीमत 47,000 रुपए रखी है और यह बाइक एक लीटर में 80 केएमपीएल का माइलेज देती है। 

Tags:    

Similar News